शाजापुर लूट :शाजापुर ओर उज्जैन में लूट को अंजाम देने वालो को पकड़ा उज्जैन पुलिस ने मात्र 30 मिनिट में।

शाजापुर और उज्जैन में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को उज्जैन पुलिस ने किया गिरफ्तार कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त होने के मात्र 30 मिनिट में आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया ।

उज्जैन।
दिनांक 11.11.2025 को जिला शाजापुर थाना लालघाटी, भैरव डूंगरी के पास, सुबह एक परिवार की कार को साधु के वेश में आए चार व्यक्तियों ने अचानक रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने पूजा का बहाना बनाकर जबर्दस्ती कार के पास आकर महिला को आशीर्वाद देने का ढोंग किया और इसी दौरान उनके सोने के आभूषण छीन लिए, विरोध करने पर कार सवार परिवार को धमकाया गया और बदमाश अपनी कार में बैठकर उज्जैन की ओर फरार हो गए, सूचना मिलते ही शाजापुर पुलिस द्वारा उज्जैन कंट्रोल रूम को सूचना दी गई ।
उसके बाद उन्होंने उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना को अंजाम दिया, जिसकी सूचना फरियादी ने डायल 112 पर दी सात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साधु के वेश में उसकी कार रोककर मारपीट एवं लूटपाट की गई। फरियादी ने बताया कि वह अपनी पत्नी हीना बी व दो बच्चों के साथ अपनी कार क्रेटा क्रमांक MP- 09-ZV-1999 से कालियादेह से होते हुए इंदौर जा रहा था। लगभग 11:30 बजे पंबासा ओवरब्रिज पार कर निमनवासा मोड़ पर पहुंचने पर अचानक 6 व्यक्ति (जिनमें 4 साधु के वेश में थे) हाईवे पर कार के सामने आ गए।
गाड़ी रोकते ही सभी ने कार को घेर लिया और चारों साधु वेशधारी व्यक्ति धमकाने लगे कि “पैसे व जेवर दे दो, नहीं तो भस्म कर देंगे। सभी आरोपियों ने फरियादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती सोने की दो अंगूठियां (कीमत लगभग ₹1,00,000) एवं ₹5,000 नगद लूट लिए और सिल्वर रंग की अटींगा कार (DL 2C AX 9959 ) में बैठकर फरार हो गए। भागते समय उन्होंने फरियादी को धमकी दी कि “किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे।” घटना से भयभीत फरियादी ने बाद में थाना पंवासा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पूर्व में कंट्रोल रूम शाजापुर व FRV 31 ने बताया की घटिया थाना क्षेत्र के जेथल के
पास इस ही हुलिये के व्यक्तियों द्वारा हाईवे पर गाड़ियों को एक कर लूटपाट की गई थी जिसके चलते पूरे जिले में नाकाबंदी कर पॉइंट चलाया गया था । इस ही चेकिंग के चलते उज्जैन जिले के नरवर थाना क्षेत्र से पुलिस ने इन्हें त्वरित करवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई –
उक्त गंभीर घटना की सचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई –
उक्त गंभीर घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया । कंट्रोल रूम उज्जैन द्वारा वायरलेस सेट से जिले के सभी चेकिंग पॉइंट्स पर सूचना प्रसारित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीमों ने सक्रियता से हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया ।
चेकिंग के दौरान थाना नरवर पुलिस द्वारा पालखंदा चेकिंग पॉइंट (देवास रोड) पर
उक्त सिल्वर अटींगा कार को रोककर सात संदिग्धों को पकड़ा गया। सूचना मिलने पर थाना नागझिरी व थाना पंवासा

पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1. अनी नाथ पिता धर्मवीर नाथ, उम्र 20 वर्ष, जाति नाथ ( सपेरा), नि. 455 मंगल कॉलोनी देहा बस्ती, करनाल करन, हरियाणा |
2. मगन नाथ पिता दिलीप नाथ, उम्र 19 वर्ष, जाति नाथ (सपेरा), नि. गली नं. 12 धर्मपुरा कॉलोनी, थाना नजफगढ़, दिल्ली।
3. अरुण नाथ पिता मीणा नाथ, उम्र 25 वर्ष, जाति नाथ (सपेरा), नि. आर. के. कॉलोनी, मुला, जिला सोनीपत, हरियाणा |
4. राजेश नाथ पिता ऋषिपाल नाथ, उम्र 41 वर्ष, जाति नाथ (सपेरा), नि. 121/A2 ब्लॉक धर्मपुरा एक्स, नजफगढ़, साउथ वेस्ट दिल्ली।
5. रुमाल नाथ पिता फुलनाथ, उम्र 60 वर्ष, जाति नाथ (सपेरा), नि. बाल मंदिर के पास, रंगपुरी पहाड़ी नाला कैंप, थाना बसंतकुंज, दिल्ली।
6. बिरजू नाथ पिता मिश्री नाथ, उम्र 45 वर्ष, जाति नाथ ( सपेरा), नि. N15/B42 ब्लॉक B, इन्द्रा विकास कॉलोनी, थाना मुखर्जी नगर, दिल्ली।
7. राकेश कुमार पिता सुरेंद्र सिंह, उम्र 45 वर्ष, जाति राजपूत, नि. C1/375 नंद नगरी, थाना नंद नगरी, साहिबाबाद, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली।

उक्त आरोपियों से कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने उक्त प्रकार की घटना थाना घटिया क्षेत्र, देवास व शाजापुर में भी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार सुधा आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं तथा आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं।
आपराधिक रिकॉर्ड
1. बिरजू नाथ पिता मिश्री नाथ
2. अनी नाथ पिता धर्मवीर नाथ 191 (3), 115, 351 (3) BNS
बरामदगी एवं अन्य विवरण –
थाना मोतीनगर दिल्ली वेस्ट अपराध क्र. 375/2025 धारा 309, 317 (2) BNS थाना करनाल सदर जिला करनाल हरियाणा अप क्र. 246 / 2025 धारा 190,

1. दो सोने की अंगूठी 2. 5000 नगदी 3. घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार DL 2C AX 9959
सराहनीय कार्य –
निरीक्षक कमल निगवाल थाना प्रभारी नागझिरी, उनि बल्लू मण्डलोई थाना प्रभारी नरवर थाना प्रभारी पंवासा उनि गमरसिंह मण्डलोई, सउनि संतोष राव, सउनि द्वारिका, सउनि खलील, सउनि लोकेन्द्र सिंह, प्रआर विनोद ठाकुर, प्रआर गोविन्द, प्रआर हिम्मत, प्र. आर. केलाश देवड़ा, प्र.आर. कौशल्या यादव, आर. अमरनाथ, आर. पंकज पाटीदार आर. ब्रिजेन्द्र भारती, आर विक्रम,
·
आर. रोहित मिश्रा, आर. गजेन्द्र दुबे, आर उमेश डाबी, आर. राजेश्वर, सैनिक नरेन्द्रसिंह कन्ट्रोल रुम उज्जैन के कर्मचारी महिला आरक्षक कौशल्या