उज्जैन। उज्जैन में हुए एक वायरल वीडियो जिसमे कॉमेडी सर्कस फेम् के एक्टर कीकू शारदा बता रहे है के उनके नाम से ठहाका समेलन के आयोजन करता द्वारा झूटी ख़बर दी जा रही है । की ,कीकू शारदा उज्जैन में होने वाले 11 जनवरी 2022 के ठहाका समेलन में भाग लेने आ रहे है। इस वायरल वीडियो के बारे में जब ठहाका समेलन के आयोजक डॉ महेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया के कीकू शारदा नही स्टंडअप कॉमेडियन जूनियर बच्चा यादव अंकित सिसोदिया ओर विशेष अतिथि चंकी पांडे ठहाका सम्मेलन में भाग ले ने आ रहे है । जिसकी जानकरी उन्होंने अपनी facebook Id व दूसरे मीडया पेलेटफॉर्म पर दी है ।