करोना बुलेटिन। आज आये 35 पोजेटीव अब तक आये 92 मरीज़।

उज्जैन। आज आये 35 करोना मरीज़ो की संख्या चिंता बढ़ाने वाली है। अभी तक शहर में 92 एक्टिव मरीज़ हो गए है । बढ़ते हुए मरीज़ो की संख्या को देखते हुए ।मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिशा निर्देश जारी किये है।जिनमे सोशल सोशल डिस्टेंसिंग सहित करोना नियमो का पालन करने को कहा गया है ।

  • बड़े मेले ना हो ।
  • विवाह समारोह में 250 से ज़्यादा व्यक्ति शामिल ना हो।
  • अंतिम संस्कार व उठावने में 50 से ज्यादा व्यक्ति शामिल ना हो।
  • स्कूलो के यथावत 50 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हो।
  • नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।