ज्ञापन पत्र माननीय {1}अनिल जी फिरोजिया सांसद उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र {2}माननीय शंकर लालवानी जी सांसद इंदौर {3}माननीय सांसद महोदय खंडवा लोकसभा क्षेत्र तथा {4}विशाल राजोरिया {5}माननीय प्रकाश जी त्रिवेदी सदस्य पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति उज्जैन रेलवे रतलाम मंडल ।
उज्जैन।संपूर्ण भारत वर्ष से आने वाले श्रद्धालु गणों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 2 ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली रेल ट्रैक परियोजना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु प्रयास करें क्योंकि दर्शनार्थी जो हवाई जहाज से अथवा ट्रेन कनेक्टिविटी से उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने आते हैं वह सभी दर्शनार्थी प्राइवेट टैक्सियों के द्वारा ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी दर्शन हेतु जाते हैं जिन्हें काफी किराया चुकाना पड़ता है तथा सिंगल रोड होने के कारण कई बार दर्शनार्थी तथा आम जनता जाम में फस जाती है। महू खंडवा के बिच खंडवा से सनावद तक गेज परिवर्तन हो चुका है।
सनावद से कालाकुंड तक गेज परिवर्तन के आदेश तो हो गया है परन्तु काम चालू नहीं हुआ है, इस खण्ड में नर्मदा ब्रिज भी पड़ता है।
कालाकुंड से महू तक नई लाईन डालने हेतु सर्वे पूर्ण नहीं हुआ है। यहां पुरानी मीटर गेज लाइन न बदल कर नये स्थान से लाईन निकालि जाना रेलवे द्वारा प्रस्तावित है।मुख्य काम यही अटका है।
सनावद से कालाकुंड तक का काम भी शुरू होना है।
इस काम के लिए काफी बजट भी उपलब्ध है। अधिकारियों की लापरवाही से काम नहीं हो रहा है। साथ ही फतेहाबाद ट्रेन चालू होने पर उज्जैन से महू तक कुछ लोकल ट्रेन चालू कराने का प्रयास करें क्योंकि उज्जैन जिले से से पीथमपुर तक बहुत से लोग अप डाउन करते हैं और वर्कर के रूप में उज्जैन से काम करने जाते हैं तथा अन्य इंदौर तथा राहु महू एवं पीथमपुर तक व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन भी होता है उज्जैन इन्दौर के बिच अभी मेंमू ट्रेन दो फेरे लगा रही है, इन्हें महु तक बढ़ा कर दो फेरे और बढ़ा दिया जावे तो उज्जैन से पिथमपुर जाने लोगों को सुविधा हो जाएगी। उज्जैन क्षेत्र की जनता का आवागमन लगा रहता है तथा ट्रेनों की सुविधा बढ़ने से उज्जैन का पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेगी कृपया इस पर ध्यान देकर चल रही गाड़ियों के फेरे बढ़ाने एवं नवीन गाड़ियों को ट्रैक पर चलाने हेतु प्रयास करें प्रतिलिपि माननीय माननीय रेल मंत्री भारत सरकार ।भवदीय- सुरेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित तरुण उपाध्याय राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मुख्यालय उज्जैन।