सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपर वाइजर की भर्ती 21जनवरी को।

उज्जैन । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले में भारतीय सुरक्षा दत्ता परिषद नईदिल्ली एवं एसआईएसके इंडिया लिमिटेड द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिये भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इसमें सिक्योरिटी स्कील काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा आगामी 21 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि खाचरौद में, 22 जनवरी को शाउउमावि बड़नगर में, 23 जनवरी को शाउउमावि महिदपुर में, 24 जनवरी को शाउउमावि तराना में, 25 जनवरी को शाउउमावि घट्टिया में और 27 जनवरी को शाउउमावि उज्जैन में भर्ती कैम्प का आयोजन प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। इस हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10वी पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिये 12वी पास, कम्प्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष और ऊंचाई 170 सेमी निर्धारित की गई है। उक्त तिथियों में आवेदक 10वी कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं एक फोटो लेकर भर्ती स्थल पर उपस्थित हों। इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जायेगी। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों में, सांची स्तूप, खजुराहो के मन्दिर, एयरपोर्ट, दिल्ली का लाल किला, झांसी का किला, ग्वालियर का किला, एसबीआई, आईडीबीआई दिल्ली एवं गुड़गांव में 12 से 15 हजार रुपये के मासिक वेतन पर रखा जायेगा। अन्य सुविधाओं में पीएफ पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा और दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में मुहैया कराई जायेगी।

अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9079850906 और वेब साइट www.ssciindia.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।