टीका नहीं तो स्कूल में प्रवेश नहीं, कोचिंग संस्थानों में भी बिना टीके के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

उज्जैन 18 जनवरी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम, नगरीय निकायों के मुख्य अधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को कोविड का पहला टीका लगाने पर फोकस करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाएं जिन्होंने कोविड का पहला डोज नहीं लगवाया है, उन्हें स्कूल में आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही कलेक्टर ने उज्जैन शहर एवं जिले के अन्य स्थानों पर  संचालित कोचिंग संस्थानों के लिये भी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना टीका लगवाये 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को कोचिंग संस्थान के संचालक कोचिंग कक्षाओं में प्रवेश नहीं देंगे।