मुम्बई आज ताड़देव इलाके की 20 मंजिला इमारत में शाट सर्किट से लगी आग ने देखते देखते भीषण रूप ले लिया।आग कमला बिल्डिंग की अट्ठारहवी मन्जिल में लगी थी इस हादसे में सात लोगो की मौत हो गई है।ओर पन्द्रह के करीब घायल हुए है ।इस हादसे में मरने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री ने दो लाख की ओर घायलो को पचास-पचास हज़ार की सहायता राशि देने की घोषणा की है ।