कु,दीक्षा शर्मा को भोपाल में सम्मानित किया गया।

उज्जैन । रासेयो के राज्य स्तरीय समारोह मे आज उज्जैन की कु  दीक्षा शर्मा का सम्मान किया गया ।  मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य ज्ञान विज्ञान भवन, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय, होशंगाबाद रोड़, भोपाल मे  किया गया  ।
उल्लेखीन है कि कु दीक्षा शर्मा ने
सिंहस्थ मे 33 दिवसीय शिविर मे भागीदारी की, जिला स्तर शिविर विश्वविद्यालय स्तर 3 शिविर, राज्य स्तरीय शिविर रहेली, राष्ट्रीय एकता शिविर गुलबर्गा, भारत सरकार सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय तथा संस्था अनुग्रह के सहयोग से आयोजित एंपावरिंग एंड रिस्पेक्ट इन एल्डरली प्रिंटर जेनरेशनल बॉन्डिंग वन डे प्रोग्राम रक्तदान हेतु 500 से अधिक को प्रेरित किया।