उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा मंगलवार को बृहस्पति भवन के सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। तिरूपति रेसीडेंसी देवास रोड निवासी नीलेश कुमार सोनी पिता विजय कुमार सोनी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनकी कॉलोनी में घरों के सामने अण्डरग्राउण्ड चेम्बर सीवरेज लाइन डली हुई है, जो कई महीनों से बन्द पड़ी है। इस वजह से रहवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चेम्बर में पानी भर जाने से पूरी कॉलोनी में गन्दगी व्याप्त है। इस पर नगर पालिक निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
गणेश कॉलोनी जयसिंहपुरा निवासी सतीश चौधरी पिता भरतलाल चौधरी ने आवेदन दिया कि उसके पिता नगर पालिक निगम में भृत्य के पद पर कार्यरत थे। विगत 14 अक्टूबर को उनका कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया। इसके पश्चात प्रार्थी द्वारा निगम के समक्ष अनुकंपा नियुक्ति हेतु दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें नियुक्ति प्रदाय नहीं की गई है। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ऋषि नगर एक्सटेंशन निवासी साधना बिरथरे पिता स्व.बीएस बिरथरे ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके स्वामित्व के त्रिवेणी विहार स्थित भूखण्ड में इंजीनियर द्वारा अनुबंध के अनुसार मकान का निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही विगत चार माह से बिना किसी कारण के निर्माण कार्य बन्द कर दिया गया है। साथ ही इंजीनियर द्वारा अनुबंध राशि भी अधिक ली गई है। इस पर तहसीलदार कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
केडी गेट निवासी हाजराबी पति रमज़ानी ने आवेदन दिया कि वे काफी समय से केडी गेट में किराये के मकान में निवास कर रही थी। मकान मालिक का कुछ महीने पहले स्वर्गवास हो गया है। मकान काफी पुराना है और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। मकान का जीर्णोद्धार अब मकान मालिक के परिजन नहीं करवा रहे हैं। प्रार्थिया के पति अक्सर बीमार रहते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है, इसीलिये प्रार्थिया ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलवाने और बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिये निवेदन किया। इस पर तहसीलदार उज्जैन शहर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
पंवासा निवासी कैलाशचंद्र पिता मांगीलाल ने आवेदन दिया कि वे बीते 10 सालों से पंवासा में रह रहे हैं। वे काफी गरीब होकर बीपीएल कार्डधारक हैं। अत: उन्हें पट्टे पर भूखण्ड जारी किया जाये। इस पर तहसीलदार उज्जैन शहर को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम ऊंटेसरा तहसील घट्टिया निवासी भागीरथ पिता भुवान ने आवेदन दिया कि गांव ऊंटेसरा में शासन की योजना अनुसार पक्की नाली का निर्माण किया गया था, ताकि गांव में गन्दे पानी की निकासी हो सके। इसके उपरान्त भी गांव के कोटवार द्वारा नाली में पत्थर और रेत डालकर गन्दे पानी की निकासी का मार्ग पूर्ण रूप से अवरूद्ध कर दिया गया है। इस वजह से गन्दा पानी सड़क पर एकत्रित होकर नजदीक के विद्यालय में जा रहा है। ग्रामीणों को तथा विद्यार्थियों को इससे काफी परेशानी हो रही है। इस पर तहसीलदार घट्टिया को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
गढ़कालिका निवासी टीना नाथ पति स्व.दीपक नाथ ने आवेदन देकर शिकायत की कि गढ़कालिका मन्दिर में विगत चार पीढ़ियों से उनके परिवार के द्वारा पूजा की जा रही है। वर्तमान में उनके पति मन्दिर के पुजारी थे। पति का स्वर्गवास होने के कारण अब पूजा के उत्तराधिकारी उनके पुत्र आदित्य नाथ हैं। बीते कुछ समय से उनकी ननद के द्वारा मन्दिर में अनाधिकृत रूप से पूजा प्रारम्भ कर दी गई है तथा प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। इस पर एसडीओ को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।