उज्जैन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शिवरात्रि दीपोत्सव पर जिस प्रकार परशुराम जयंती पर 18000 ब्राम्हण विप्र परिवार उज्जैन में निवासरत होने से 18000 पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया था उसी प्रकार प्रत्येक परिवार का एक एक दीपक तथा 1000 आकाश 1000 पाताल और 1000 मृत्यु लोक महाकाल कुल मिलाकर 21000 दीपक दीपोत्सव शिवरात्रि महापर्व अवसर पर शिप्रा किनारे स्थित प्रसिद्ध सिद्धवट मंदिर पर दीप मालिका के साथ लगाने का आज बैठक में प्रशासनिक रूप से मंत्री कलेक्टर विधायक जनप्रतिनिधियों एवं उज्जैन के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों की उपस्थिति में लिया गया श्लोक आकाशे तारक लिंगम पाताले हटकेश्वरम मृत्यु लोकम महाकाल लिंगम त्रय नमोस्तुते 3 लिंगों के 3000 दिए तथा तथा 18000 विप्र परिवारों के अट्ठारह हजार दिए इस प्रकार कुल इक्कीस हजार दीपक लगाए जाएंगे सुरेंद्र चतुर्वेदी।