उज्जैन 08 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आगामी 4 मार्च तक जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी उप स्वासथ्य केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) पर आने वाले 30 से 65 वर्ष आयुवर्ग के लोगों की ओरल, ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर की जांच की जायेगी। जांच उपरांत उचित रेफरल एवं उपचार प्रदान किया जायेगा।