उज्जैन ।संत शिरोमणि श्री रविदास जयंती के अवसर पर उज्जैन के वार्ड क्रमांक 9 वृंदावन पूरा स्थित गादी पर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा एकत्रित होकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल योगी संत श्री उमेश नाथ जी महाराज थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि समाज में समरसता लाने के संत रविदास के दर्शन को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों में रोटी और बेटी व्यवहार पर जोर दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में श्री विवेक जोशी ने भी उद्बोधन दिया। इस अवसर पर भजन गायक श्री गाडोलिया एवं उनके दल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई ।स्वागत भाषण श्री मनोज मालवीय द्वारा दिया गया एवं अंत में आभार श्री कमल राजोरिया ने व्यक्त किया सभी अतिथियों का स्वागत पगड़ी बांधकर किया गया ।इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग की उपायुक्त श्रीमती रंजना सिंह , श्री संजय अग्रवाल ,श्री सुरेश गिरी श्री सत्यनारायण खोईवाल , श्री विक्रम सिंह गोदिया , श्री मनोज मालवीय श्री सुरेश , श्री कमलकांत राजोरिया एवं समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।