महाशिवरात्रि को 11लाख दिप प्रज्वलित करने के संकल्प को साकार करने में प्रशासन का सहयोग कर रहा अ.भा.ब्राह्मण समाज।

उज्जैन।महाशिवरात्रि के उपलक्ष 11 लाख दिपप्रज्वलित क नगर में किये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर इस वर्ष किये जाने वाले आयोजन में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अपना पूरा योगदान दे रहा है ।
इसी कड़ी में अ.भा ब्राह्मण समाज कार्तिकचोक ,कुमार वाडा स्थित वीर हनुमान मन्दिर से ,हर घर मे महाकाल हर दिप में महाकाल से करते हुए 15फरवरी ,से जन जागरण अभियान की शुरुआत की है । इसी क्रम में समाजजन लोगो के घर घर जाकर उज्जैन नगर स्थित 18000 ब्राह्मण परिवारों ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों से अपने घरों में माहाशिवरात्रि पर्व पे घरों में दिप प्रवजलित करने का आव्हान कर रहे है। समाज के अध्यक्ष प.सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया है कि दवा विक्रेता संघ पदाधिकारियों से मिले महाशिवरात्रि पर्व पर दीप उत्सव हेतु आव्हान किया महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन नगर के दवा विक्रेता भी अपने अपने संस्थानों पर   दीपक प्रज्वलित करेंगे उज्जैन जिला के मिशन के अध्यक्ष श्री राधे श्याम त्रिपाठी सचिव श्री मनोज दुग्गल ने बताया कि मध्य प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन और मध्य प्रदेश के मिशन के अध्यक्ष गौतम चंद धींग के आग्रह पर उज्जैन नगर में प्रत्येक दवाई के संस्थान शिवरात्रि महापर्व पर अपने संस्था तथा निवास स्थान पर दीप मालिका  प्रज्वलित करेंगी उज्जैन के इस शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर जो दीपोत्सव होना है। यह उज्जैन के लिए  गर्व की बात है और ऐसे गर्व के अवसर पर हमारे समस्त केमिस्ट साथियों परिवार अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे सभी दवा व्यापारियों के तथा निवास पर न 11000 दीपक महाशिवरात्रि पर्व पर लगायंगे।नारी शक्ति का भी मिल रहा है सहयोग .अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष  वीरबाला कासलीवाल प्रदेश अध्यक्ष ज्योति चंडालिया शाखा अध्यक्ष विजय गुप्ता सचिव उर्मिला वर्मा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष निशा त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री श्रीमती इंदिरा त्रिवेदी संरक्षक शीला व्यास हंसा खंडेलवाल  पिंकी नीमा एवं संस्था की सभी बहनों ने भाग लिया एवं दिव्य महाकाल भव्य उज्जैनी कार्यक्रम में दीप उत्सव मनाने हेतु दीप प्रज्वलित करने आव्हान किया उन्होंने बताया है कि जन जागरण अभियान को अ.भा. ब्राह्मण समाज महाशिवरात्रि तक निरन्तर जारी रख कर सभी से दीपोत्सव जन जागरण अभियान को सफल बनाने का आव्हान करेगा ।