परिवहन विभाग का चालक प्रशिक्षण केन्द्र होगा नीलाम।

उज्जैन । परिवहन विभाग की चालक प्रशिक्षण केन्द्र देवासगेट परिसम्पत्ति खसरा क्रमांक 1932 एवं 1933 कुल क्षेत्रफल 6580 वर्गमीटर के विक्रय का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में मप्र लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग द्वारा विगत 7 फरवरी को सम्पत्ति के विक्रय हेतु निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अन्तिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है। शासन द्वारा इस सम्पत्ति का रिजर्व मूल्य 34 करोड़ 51 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। परिसम्पत्ति के निवर्तन के सम्बन्ध में प्रीबिड बैठक बुधवार 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस सम्पत्ति की नीलामी निविदा/ई-ऑक्शन के माध्यम से 16 मार्च को की जायेगी। निविदा हेतु आवेदन www.mptenders.gov.in पर किया जा सकता है। साथ ही नीलामी के सम्बन्ध में अधिक जानकारी मप्र सड़क परिवहन निगम के प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक दुबे मोबाइल नम्बर 9425174937 से सम्पर्क किया जा सकता है।