पी एच ई द्वारा संधारण कार्य के कारण मंगलवार को संपूर्ण शहर में जल प्रदाय नहीं किया जाएगा।

उज्जैन।गंभीर इंटेक के 12 Mgd पंप का फिटिंग कार्य  किया जा रहा है एवं इसे  800mm की पम्पिग मेन पाइप लाइन से जोड़ना है।
गऊघाट प्लांट नं.-3 मे 270 HP मोटर पंप की बेस का स्थापना एवं 500 डाया का वॉल लगाने का कार्य किया जाना है ।
अंबोदिया टी पी के पास 750 एमएम डाया गंभीर पंपिंग मेन की मरम्मत और हाटबाजार घाट में 500 एम एम डाया स्लूस वॉल्व की मरम्मत के कार्य किया जाना है, अत:  सोमवार दि. 07/03/22 को सभी प्लांटो को बंद कर सुधार कार्य कराया जाना प्रस्तावित है, इस कारण से मंगलवार के जलप्रदाय हेतु टंकियों को भरने का कार्य नहीं किया जा सकेगा।
अतः पी एच ई द्वारा संधारण कार्य के कारण मंगलवार दि. 08/03/22 को संपूर्ण शहर में जल प्रदाय नहीं होगा और बुधवार 09/03/22 से नियमित जलप्रदाय संपूर्ण शहर में  किया जाएगा।
अतः नागरिकों से अपील की जाती है कि वह सोमवार के जल प्रदाय के दौरान पेयजल की बचत करें, नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।