उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक में पारित निर्णय अनुसार श्री महाकालेश्वर मन्दिर में आगन्तुक सत्कारधारी श्रद्धालु, 1500 रुपये रसीदधारी श्रद्धालु व पुजारी/पुरोहितों के यजमानों के गर्भगृह में प्रवेश हेतु समय प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक, दोपहर 12 से एक बजे तक और शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक (आरती के समय को छोड़कर) निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त समय में सत्कारधारी श्रद्धालु, रसीदधारी श्रद्धालु व पुजारी-पुरोहितों के यजमानों का गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थितियों में कलेक्टर एवं प्रशासक श्री पूर्वानुमति प्राप्तकर्ता श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। मन्दिर में आम श्रद्धालुओं के लिये मंगलवार से शुक्रवार तक उनकी संख्या का आकलन कर दोपहर एक बजे से अपराह्न 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश की व्यवस्था की जा सकेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। इस आशय की जानकारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक द्वारा दी गई।