उज्जैन। मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के अन्तर्गत राज्य स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। उक्त विभाग नोडल है। पोर्टल पर मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना में मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों की संतानों को हितलाभ देने हेतु आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध है। जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं से सहायक श्रमायुक्त विभाग समन्वय कर शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं को पोर्टल पर आवेदन करवाया जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये हैं। सहायक श्रमायुक्त ने जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी-अपनी शैक्षणिक संस्थाओं में पंजीकृत श्रमिकों के पात्र बच्चों को छात्रवृत्ति के लिये पोर्टल पर आवेदन करवायें।