उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत जिले के 10 आदतन अपराधियो को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी ने 15 व्यक्तियों के विरूद्ध उनकी निरन्तर आपराधिक गतिविधियों के कारण व विभिन्न प्रकार के अपराधों में प्रकरण पंजीबद्ध होने के कारण एक वर्ष के जिला बदर की कार्यवाही की है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर नाना उर्फ विशाल नीलगंगा थाना , आकाश बिरलाग्राम नागदा , कुशल सरस वाल जीवाजी गंज ,शाहनवाज उर्फ भय्यू जीवाजी गंज ,,चेतन मीणा जीवाजी गंज ,हाकम सिंह आंजना उन्हेल , नितिन मालवीय पवासा। , कपिल उर्फ नानूराम वर्मा पंवासा , राहुल उर्फ भवानी ठाकुर पवासा ,फिरोज उर्फ कद्दू चिमनगंज मंडी , तारिक उर्फ जेरी चिमनगंज मंडी , मांगीलाल उर्फ भीकू खाचरोद ,निजाम उर्फ निजामुद्दीन महिदपुर , रमेश उर्फ राजू नागझिरी व अनिल सोलंकी माधव नगर थाना शामिल है ।