उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति विभिन्न जनजागरण कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं। आईईसी टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है वही निगम की सहयोगी संस्था एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों, चौराहों इत्यादी स्थानों पर सुन्दर चित्रकारी की जा रही है जो कि स्वच्छता का संदेश दे रही है साथ ही दीवारों पर स्वच्छता के स्लोगन लिखे जा रहे है जो नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहें है।
वार्ड क्रमांक 02 पिपली नाका गुमानदेव मंदिर के पास स्थित दीवार पर माधव आर्ट्स कॉलेज के विद्यार्थियों एवं संस्था ओम साईं विजन के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के तहत दीवारों पर सुंदर चित्रकारी करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।