उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुधवार 18 मई को किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत राशि वितरण कार्यक्रम में ही स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 27 जिलों में तैयार हुए लगभग 3.7 लाख आबादी अधिकार अभिलेखों के भौतिक रूप से वितरण के कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा। इसमें उज्जैन जिले के लगभग 46 आबादी ग्रामों में अधिकार अभिलेखों को भौतिक रूप से वितरण के कार्य का शुभारम्भ किया जायेगा। यह कार्यक्रम उज्जैन एनआईसी कक्ष में शाम 4 बजे से मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वेबकास्ट लिंक के द्वारा प्रसारित किया जायेगा।