उज्जैन।नगर निगम द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रों की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा माह अप्रैल से प्रारंभ की गई है जिसमें प्रत्येक सप्ताह सराहनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया जा रहा है।
बुधवार को ग्राण्ड होटल पर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 02 सफाई मित्रों झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 01 में कार्यरत सफाई मित्र श्रीमती मुन्नी बाई एवं राजेश लोट को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया। यह प्रतिस्पर्धा निरंतर चलती रहेगी जिसमें सफाई मित्रों को सफाई कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह प्रतिस्पर्धा सफाई मित्रों द्वारा शहर की स्वच्छता के लिए निःस्वार्थ भाव से किए जा रहे योगदान एवं कार्य की सराहना करने हेतु नगर निगम द्वारा पहल करते हुए की जा रही है।