संबल 2.0 योजना में ऑनलाइन सेवाएं हेतु दरें निर्धारित।
उज्जैन । मप्र शासन के श्रम विभाग के उप सचिव श्री संजय जैन द्वारा जानकारी दी गई कि संबल 2.0 योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन सेवाओं के लिये दरों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके अनुसार संबल 2.0 नवीन पंजीकरण के आवेदन हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 3.39 रुपये, कियोस्क शुल्क 13.56 रुपये, कुल राशि पर जीएसटी (18 प्रतिशत) 3.05 रुपये, इस प्रकार कुल शुल्क 20 रुपये, संबल 2.0 नवीन पंजीकरण की अपील करने हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 5.08 रुपये, कियोस्क शुल्क 20.34 रुपये, कुल राशि पर जीएसटी (18 प्रतिशत) 4.58 रुपये, इस प्रकार कुल शुल्क 30 रुपये, संबल 2.0 अनुग्रह सहायता के आवेदन हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 6.78 रुपये, कियोस्क शुल्क 27.12 रुपये, कुल राशि पर जीएसटी (18 प्रतिशत) 6.10 रुपये, इस प्रकार कुल शुल्क 40 रुपये, संबल 2.0 अनुग्रह सहायता की अपील हेतु एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क 8.47 रुपये, कियोस्क शुल्क 33.90 रुपये, कुल राशि पर जीएसटी (18 प्रतिशत) 7.63 रुपये, इस प्रकार कुल शुल्क 50 रुपये निर्धारित किये गये हैं।
सीईओ सीएससी (ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड) और स्टेट हेड मप्र सीएससी (ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड) को निर्देश दिये गये हैं कि राज्य के सभी कियोस्क को निर्देशित करें कि वे उक्त शुल्क से अधिक राशि आवेदक से वसूल नहीं करेंगे और आवेदकों को त्वरित सेवा उपलब्ध करायेंगे।