सामान्य अनारक्षित सीटों पर केवल सामान्य वर्ग को ही प्रतिनिधित्व दे,सवर्ण समाज आज कांग्रेस भाजपा जिला अध्यक्षों को सोंपेगा का ज्ञापन ।

उज्जैन।आज  सायंकाल 5:00 बजे क्षीरसागर गांधी उद्यान स्थित गांधी प्रतिमा पर सवर्ण समाज के पदाधिकारी गण एकत्रित होकर महात्मा गांधी के स्टेचू पर माल्यार्पण कर कांग्रेस भवन कार्यालय शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया को तथा इसके पश्चात भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी को फ्रीगंज स्थित भाजपा लोक शक्ति कार्यालय पर पहुंचकर दोनों ही अध्यक्षों के नाम अलग-अलग ज्ञापन सामान्य अनारक्षित सीटों पर केवल सामान्य वर्ग को ही प्रतिनिधित्व दिए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा।आप अपने समस्त सवर्ण साथियों के साथ उन्हें सूचना देकर साथ में लाएं वह आप स्वयं भी सादर आमंत्रित हैं आज होने वाले ज्ञापन प्रदर्शन में सवर्ण समाज के सभी संगठन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ‘महामंत्री पंडित तरुण उपाध्याय ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, हरदयाल सिंह ठाकुर ,राष्ट्रीय मंत्री अंगद सिंह राठौड़ ,नरेश सिंह भदोरिया, संभागीय अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र सिंह बेस, करणी सेना राजपूत समाज के संरक्षक ठाकुर महेंद्र सिंह राजपूत, करणी सेना मूल प्रदेश महामंत्री जशवंत सिंह सोलंकी, शैलेंद्र सिंह  झाला, ठाकुर जयराज सिंह ,कायस्थ महासभा के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ‘मोतीलाल श्रीवास्तव’ सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संगठन के अरविंद सिंह चंदेल डॉ निर्भय निर्दोष पाठक भारत आरक्षण मुक्त मोर्चा के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, वैश्य महासभा के श्री अरविंद जैन विमल डोशी  जांगिड़ पोरवाल समाज के पूर्व बार अध्यक्ष द्वारकाधीश चौधरी सिंधी समाज के  अशोक कोटवानी माहेश्वरी समाज के अंबालाल अवास आदि सवर्ण  समाज के पदाधिकारि शामिल होकर नेतृत्व करेंगे सवर्ण समाज के इस आंदोलन को पूर्व महापौर मदनलाल ललावत एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता वरिष्ठ अभिभाषक से कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया है सवर्ण समाज ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि इस संबंध में समूचा सवर्ण समाज पूर्व में भी बैठक कर निर्णय ले चुका है इस संबंध में दोनों ही राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को आगाह करने के लिए आज  सवर्ण समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा।