उत्तरप्रदेश के भक्‍त द्वारा बाबा महाकाल को अर्पित किया चॉदी का छत्र।

उज्जैन । उत्तरप्रदेश के बिजनोर निवासी श्री अमित जैन द्वारा अवंतिका तीर्थ पुरोहित श्री प्रांशुल रमाकांत जोशी राजगुरु की प्रेरणा से श्री महाकालेश्‍वर भगवान को 02 किलो 730 ग्राम चॉदी का छत्र अर्पित किया। जिसे श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्‍त कर दानदाता का श्री महाकाल का चित्र, प्रसाद व दुपट्टा भेंट कर विधिवत रसीद प्रदान की।

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने बताया कि, श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित विभिन्‍न इकाईयों चिकित्‍सा, गौशाला आदि स्‍थानों पर श्रद्धालु अपनी श्रद्धानुसार दान करते है इसके साथ ही मंदिर के नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में दानदाता अपने आप्‍तजनों के जन्‍मदिवस, पुण्‍यतिथि, विवाह वर्षगॉठ आदि अवसरों पर एक समय के भोजन प्रसाद हेतु रू. 25 हजार की राशि देकर भोजन करवा सकते है तथा एक पूरे दिन के भोजन प्रसादी हेतु 51 हजार की राशि मंदिर कोष में जमा कर भोजन प्रसादी की व्‍यवस्‍था करवा सकते है। इसी प्रकार रू. 11,000/- भक्‍त एक दिवस के भस्मार्ती उपरांत प्रातः 6 से 8 बजे तक अल्‍पाहार की व्‍यवस्‍था करवाकर अन्‍नदान के पुण्‍य का लाभ ले सकते है। समय –समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी,पुरोहितों,मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍यों व कर्मचारियों के माध्‍यम से भी भक्‍तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है ।