सुजुकी मोटर्स 18 अगस्त को कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव करेगी।

उज्जैन । शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मक्सी रोड में 18 अगस्त को गुजरात की सुजुकी मोटर्स चयन हेतु कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव पर आ रही है। इस कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में केवल मध्य प्रदेश के शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई से फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीननिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक व पेंटर जनरल ट्रेड में उत्तीर्ण पुरूष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष एवं जो वर्ष 2017, 18, 19, 20 एवं 21 में पासआऊट हैं, कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव में भाग ले सकेंगे। सभी उम्मीदवार का आईटीआई उत्तीर्ण एवं 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। जॉब लोकेशन हसलपुर गुजरात रहेगी। कैम्पस 18 अगस्त को प्रात: 9 बजे प्रारम्भ होगा। यह जानकारी आईटीआई के प्राचार्य श्री सुनील कुमार ललावत द्वारा दी गई।