मालवांचल लोहार परिवार परिचय पत्रिका का विमोचन, सुभाष सिसोदिया को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

श्री मालवी लोहार समाज कल्याण विकास एवं उत्थान सेवा समिति जिला रतलाम द्वारा बड़बड़ हनुमान रतलाम

रतलाम। श्री मालवी लोहार समाज कल्याण विकास एवं उत्थान सेवा समिति जिला रतलाम द्वारा बड़बड़ हनुमान रतलाम में मालवांचल लोहार परिवार परिचय पत्रिका का विमोचन समाज गौरव सम्मान व प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया कार्यक्रम में युवाओं को नकारात्म से सकारात्मक की ओर ले जाने के लिए मोटिवेशन स्पीकर की भूमिका निभाते हुए देश के युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए व समाज को गौरवान्वित करने के लिए उज्जैन के प्रतिभाशाली मोटिवेशनल स्पीकर सुभाष सिसोदिया को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चेतन जी काश्यप विधायक,विशेष अतिथि श्री पहलाद जी पटेल महापौर,ओमप्रकाश मालवीय समाज अध्यक्ष, गोर्वधन जी लोहार ,गोपाल जी करंजिया,नंदकिशोर जी, महेश जी, कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार श्री गोर्वधन जी लोहार द्वारा किया गया |