दीनदयाल रसोई में अब महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा, कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक की।

दीनदयाल रसोई में अब महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा, कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक की

उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में दीनदयाल रसोई योजना के अन्तर्गत समीक्षा बैठक की। बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल, महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, सदस्य श्री राजेन्द्र गुरू, श्री प्रदीप गुरू, श्री राम गुरू, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आशीष पाठक, खाद्य नियंत्रक श्री एमएल मारू एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा कई स्थानों पर दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पांच रुपये शुल्क लिया जाकर हितग्राहियों को भोजन कराया जाता है।

बैठक में जानकारी दी गई कि आने वाले समय में महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के सहयोग से दीनदयाल रसोई केन्द्रों में नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर ने इसकी व्यवस्था के लिये आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मन्दिर समिति के कोष का प्रयोग जरूरतमंदों और गरीब वर्ग के लोगों के हित के लिये हो।

महापौर श्री टटवाल ने कहा कि हमें इसके लिये उत्तम व्यवस्था करनी चाहिये। महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा उपलब्ध कराया गया भोजन हमें इस प्रकार वितरित करना चाहिये जैसे हम भगवान महाकालेश्वर का प्रसाद वितरण कर रहे हैं। यह एक बहुत अच्छी योजना है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि रसोई केन्द्रों में दानपात्र रखवाये जायेंगे। जो कोई भी केन्द्र में अपनी ओर से आवश्यक सहयोग प्रदान करना चाहते हैं, उनके लिये हैल्पलाइन नम्बर उपलब्ध कराया जायेगा। जन्म दिवस, शादी की वर्षगांठ या अन्य अवसरों पर जो अपनी ओर से लोगों को भोजन कराना चाहते हैं वे एक दिन का भोजन प्रायोजित कर सकेंगे।

बैठक में जानकारी दी गई कि अभी दीनदयाल रसोई केन्द्र शहर के विभिन्न स्थानों पर संचालित किये जा रहे हैं। यहां प्रतिदिन 800 से एक हजार लोगों को भोजन कराया जाता है। जिला चिकित्सालय में स्थित रसोई केन्द्र में मरीज के परिजनों के लिये रात्रि में भी भोजन उपलब्ध कराया जाता है। महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा दीनदयाल रसोई के अन्तर्गत बनाये जाने वाले भोजन के लिये स्थान चिन्हित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। जानकारी दी गई कि इस हेतु मंडी प्रांगण में उपयुक्त स्थान है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस हेतु विधिवत प्रस्ताव बनाये जाने के लिये कहा। साथ ही केन्द्र में भोजन बनाने वाले उपकरण खरीदने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि इन केन्द्रों का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के द्वारा कराया जायेगा। स्व-सहायता समूह का सहयोग केन्द्र में भोजन परोसने और अन्य कार्यों के लिये लिया जायेगा। केन्द्र में यदि दानदाता चाहें तो आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकेंगे। भोजन बनाने का कार्य मन्दिर समिति द्वारा किया जायेगा। मन्दिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने सुझाव दिये कि भोजन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। भोजन को उपयुक्त नाम जैसे श्री महाकालेश्वर प्रसादम आदि दिये जाने पर भी चर्चा की गई।