उज्जैन: शहर की यातायात व्यवस्था की दृष्टि से शहर के प्रमुख मार्गो की मरम्मत एवं पेंचवर्क कार्य तथा शहर के प्रमुख मार्गो पर स्थापित रोटरी एवं डिवाईडरो की मरम्मत व आवश्यक संधारण कार्य शीघ्र कराए जाएं।
उक्त निर्देश यातायात परिवहन विभाग प्रभारी श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी ने नगर पालिक निगम छत्रपति शिवाजी भवन मे आयोजित विभागीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये।
बैठक मे बताया गया कि शहरी मार्ग पर वर्तमान मे 10 बसो का संचालन किया जा रहा है एवं 40 नई बसे क्रय करने की निविदा की कार्यवाही प्रचलित है। इस पर श्रीमती चौधरी ने शहरी मार्गो पर सिटी बसों की संख्या बढाये जा कर शहरी क्षेत्र मे परिवहन सुलभ कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक मे बताया गया कि वर्ष 2010 में क्रय की गई 39 सीएनजी बसो को निलाम किये जाने की कार्यवाही भी प्रचलित है।
श्रीमती चौधरी ने शहर के प्रमुख मार्गो नई सड़क पर प्रचलित सिवरेज कार्य को यातायात की दृष्टि से प्राथमिकता करवाये जाने शहर के प्रमुख मार्गो पर यातायात सुरक्षा के नियमो के होर्डिग्स फ्लेक्स आदि लगाने के निर्देश दिए बैठक में संबंधित अधिकारीयों ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न प्रमुख चौराहो पर एलईटी टीवी के माध्यम से यातायात सुरक्षा के नियमो की जानकरी दी जा रही है। सांदीपनि रोड़ पर डिवाईडर बनाने तथा आगामी बैठक मे शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलो की जानकारी के साथ उपस्थित होने एवं आगामी बैठक मे लोक निर्माण विभाग पुलिस यातायात विभाग जनसंपर्क विभाग जिला परिवहन विभाग के सदस्यों को उपस्थित होने हेतु पत्र प्रेषित करने के भी निर्देश दिये।
श्रीमती चौधरी ने उप महाप्रबंधक उज्जैनन सिटी ट्रांसर्पोट लिमिटेड को निर्देशित किया कि श्रीमती दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी विभागीय प्रभारी को सड़क सुरक्षा समिति सदस्य के रूप मे मनोनयन हेतु पत्र प्रेषित करने की कार्यवाही करे।
बैठक मे श्री आशीष पाठक सी.ई.ओ., यूटीसीएल अधिक्षण यंत्री श्री जी.के. कठिल, उपमहाप्रबंधक श्री विजय गोयल, स्मार्ट सिटी कम्पनी सचिव श्रीमती तोशीबा दशौरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।