उज्जैन श्री हरसिद्वि भक्त मंडल का 48वाॅ स्थापनादिवस 8 सितम्बर 2022 को माॅ हरसिद्वि का अभिषेक श्रंृगार पुजन एवं भोग प्रसादी वितरण कर शाम को आरती पश्चात दीपमालिका को प्रज्जवलित कर मनाया जायेगा भक्त मंडल के प्रवक्ता वीरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि श्री हरसिद्वि भक्त मंडल द्वारा 47 वर्षो से निरंतर चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाया जाता है