देवास शहर को बनायेगें प्लास्टिक मुक्त शहर
देवास। चामुंडा माता के शंख द्वार पर स्वच्छता का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत देवास डेयरडेविल्स टीम ने सफाई अभियान प्रारंभ किया। शंख द्वार से मां तुलजा भवानी के मंदिर तक महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल आयुक्त विशाल सिंह चौहान, निगम स्वच्छता एवं ठोस अपष्ठि प्रबंधन समिति प्रभारी धर्मेन्द्रसिह बैस, पार्षद श्रीमती अकिला अजबसिह, ठाकुर, श्रीमती रितु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, निलेश वर्मा, ब्रांड एंबेसेडर महेश सोनी एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सफाई अभियान किया। सभी ने पूरे मार्ग पर सफाई अभियान चलाकर सफाई कार्य किया। टेकरी पर आने जाने वाले लोगों को डस्टबिन में कचरा डालने हेतु प्रेरित किया। इंडियन स्वच्छता लीग के अंतर्गत देवास डेयर डेविल्स टीम ने सफाई अभियान प्रारंभ किया जिसमे देवास शहर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना है। इस उद्देष्य को लेकर आयुक्त विशालसिह चैहान ने कहा कि देवास शहर मे स्वच्छता लीग के साथ शहर के सभी शहरवासी सम्मिलित होकर देवास को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाना है। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल शहरवासियो से स्वच्छता लीग मे शामिल होकर अपील करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर प्रयास करना है और देवास को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिलाना है। यह अभियान जन अभियान है और सभी को अपनी सहभागिता निभानी है और हमें पूर्ण विश्वास है कि देवास नंबर वन बनेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता भरत चौधरी, निगम प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय सहित स्वच्छता टीम के सदस्य एवं निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।