गौरव दिवस पर माता के नौ रूपों की रंगोली अनूठा आयोजन- महापौर,देवास।


देवास। गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा विक्रमसभा भवन में मां नवदुर्गा के नौ रूपों एवं देवास की प्रसिद्ध मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा की आकर्षक हस्त रंगोली प्रदर्शनी लगाई गई है। देवास कला विथिका के कलाकार शादाब खान, आमेला खान, आनंद परमार ने मां के नौ रूपों को रचित किया। इस प्रदर्शनी का उद्धाटन महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि रूपेश वर्मा, बाली घोसी आदि ने किया। चित्रकार शादाब, आमेला, आनंद, राजेश परमार, रईस खान आदि ने पुष्पमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद अतिथियों ने मां के नौ रूपों की कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि गौरव दिवस के अवसर पर यह एक नि:संदेह अनूठा आयोजन है। हम कलाकारों को दिल से शुभकामना देते हैं और शहरवासियों से आग्रह करते हैं कि 6 अक्टूबर तक चलने वाली प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु पधारकर मां के नौ रूपों का दर्शन करें। सभापति श्री जैन ने कहा कि मां के नौ रूपों के दर्शन कर वशिभूत होकर एक ऐतिहासिक आयोजन निरूपित किया। देवास कला विथिका देवास के कलाकारों को बधाई दी। प्रदर्शनी का समय दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक।