उज्जैन।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन हेतु ऑस्ट्रेलिया से आये श्री आर. के. शर्मा ( l l T, Delhi से शिक्षित, ऑस्ट्रेलिया के इनकम टैक्स विभाग के हेड रहे) व ग्लोबल समिट में कोलकत्ता से आये उद्योगपति श्री उमेश सिंह ( सॉफ्टवेयर डेवलपर), श्री मानस के मन्ना ( इंजिनीरिंग व मेडिकल इक्विपमेंट, एक्सपोर्टर ), श्री कल्याण डे ( मेक्सवैल इंडस्ट्रीज ) भगवान श्री महाकाल के दर्शन व श्री महाकाल लोक भ्रमण हेतु उंज्जैन आये तथा इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।