नर्मदा के जल का पूजन कर शनिचरी अमावस्या की तयारियो को लेकर महापौर ने घाट का किया निरीक्षण।

नर्मदा के जल का पूजन कर त्रिवेणी घाट का 

उज्जैन। शनिचरी अमावस्या के पर्व पर श्रद्धालु नर्मदा के जल से स्नान करेंगे तथा त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर श्रद्धालु भगवान शनि देव के दर्शन करेंगे। महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शुक्रवार को हरिया खेड़ी स्थित नर्मदा पाईपलाईन (नागफनी) पहुंच कर माँ नर्मदा के जल का पूजन अर्चन किया गया साथ ही त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पहुंच पर्व स्नान के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल शुक्रवार को हरिया खेड़ी स्थित नर्मदा पाईपलाईन (नागफनी) पहुंचे यहां पर नर्मदा का जल क्षिप्रा में मिलता है। महापौर श्री टटवाल ने नर्मदा पाईपलाईन पर जल का पूजन अर्चन किया गया। इसके पश्चात् महापौर श्री टटवाल ने त्रिवेणी स्थित शनि मंदिर पर पर्व स्नान के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। त्रिवेणी घाट का निरीक्षण करते हुए महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि घाट पर सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए तथा निरंतर घाटों की सफाई की जाए, श्रद्धालुओं द्वारा घाटों पर छोड़े जाने वाले कपड़े, जुते, चप्पल को निरंतर हटाते रहे कहीं भी ढेर न बने साथ ही चलित शौचालयों की भी निरंतर सफाई की जाएं जिससे गंदगी ना हो। मंदिर क्षेत्र में भी सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान महापौर श्री टटवाल को बताया गया कि श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है साथ ही शनि मंदिर, त्रिवेणी घाट पर नगर निगम द्वारा पर्व स्नान को दृष्टिगत रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है, घाट पर वस्त्र बदलनें के लिए चैंजिंग रूम स्थापित किए गए है, पेयजल हेतु टेंकर, चलित शौचालय, श्रद्धालुओं द्वारा छोडे जाने वाले कपड़े, जुते, चप्पल एकत्रित करने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था समुचित बनी रहे इस लिए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं हेतु लाल कारपेट बिछाया गया है।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य एवं जल कार्यसमिति प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी, अपर आयुक्त श्री राधेश्याम मंडलोई, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जी. के. कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, श्री राजीव शुक्ला, सहायक यंत्री श्री मनोज खरात, उपस्थित थे।