उज्जैन। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश अनुसार जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय होम केयर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती के लिये प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर में 13 फरवरी को रखा गया है। प्लेसमेंट में मुख्य रूप से अपोलो होम केयर द्वारा इंदौर व दिल्ली के लिये होम केयर नर्सेस की भर्ती की जायेगी। इसके लिये एएनएम, जीएमएम व बीएससी नर्सिंग योग्यता प्राप्त आवेदक पात्र हैं और वेतन योग्यता व अनुभव के आधार पर 15 से 45 हजार रुपये तक देय होगा। इसके अतिरिक्त श्रीजी पॉलीमर इंडिया लिमिटेड द्वारा मशीन ऑपरेटर/सहायक, नवभारत फर्टिलाइजर द्वारा सेल्स/मार्केटिंग, पीथमपुर ऑटो क्लस्टर द्वारा अ.जा. के बीपीएल आवेदकों को प्रशिक्षण उपरान्त मशीन ऑपरेटर के पद पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिये जायेंगे।
प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10 से लेकर स्नातक उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक पासपोर्ट साईज के फोटो, रोजगार पंजीयन, शैक्षणिक योग्यता के समस्त दस्तावेज लेकर 13 फरवरी को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक 153 महाश्वेता नगर इस्कॉन मन्दिर के सामने जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर उक्त अवसर का लाभ ले सकते हैं।