एक लाख पेतीस हज़ार रुपए  का गांजा जप्त चिमनगंज पुलिस को मिली सफलता।

उज्जैन पुलिस को मिली सफलता।
थाना चिमनगंज पुलिस ने किया अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करते चार आरोपीयो को गिरफ्तार।
आरोपीयो से लगभग 22.75 ग्राम

मादक पदार्थ (गांजा) मय कार के कीमती करीब 2,35,000 (दो लाख पैंतीस हज़ार)रु का जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ क्रय विक्रय एवम् परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अभिषेक आनंद*, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री विनोद मीना* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेंद्र भास्कर व साइबर सेल प्रभारी श्री प्रतीक यादव* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ लगभग 22.75 ग्राम मादक पदार्थ(गांजा) मय कार के कुल कीमती लगभग 2,35,000 ( दो लाख पेतीस हज़ार) रुपए का चार आरोपीयो से जप्त किया जाकर आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना चिमनगंज पर दिनांक 12.02.23 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि खिलची पुलिया के पास आगर रोड कार से चार लड़के अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के लिए आगर को ओर जा रहे है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त मुखबिर सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया एवम् उचित मार्गदर्शन प्राप्त किए जाकर टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान खिलची पुलिया के पास आगर रोड रवाना किया गया जहां पर नाकाबंदी कर बताई मुखबिर सुचना के अनुसार कार ग्रे रंग की ऑल्टो mp 13 cd 3725 का इंतजार किया कार को आता देख कर को रुकवाया तो उसमे बताए हुलिए अनुसार चार व्यक्ति हाथ में पोटली लिए दिखे, जिन्हे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया व तलाशी लेते संदेहीयो के पास से लगभग 22.75 ग्राम मादक पदार्थ(गांजा) लगभग बरामद हुआ जिससे आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ मय कार के विधिवत् जप्त कर दिनांक 12.02.23 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया पश्चात् थाना चिमनगंज पर अपराध क्रमांक 135/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
 जप्त माल 
 22.72 ग्राम स्मैक पाउडर मय ऑल्टो कार mp 13 cd 3725 ke कुल कीमती लगभग 2,35,000 ( दो लाख पेतीस हज़ार) रुपए
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी चिमनगंज श्री जितेन्द्र भास्कर,उनि प्रतीक यादव (साइबर सेल प्रभारी),, उनि यादवेंद्र सिंह परिहार, उनि करण सिंह खोवाल, प्रआर 244 राजपाल, आर हिमांशु सारंगे, आर संदीप, सै.चंदन सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।