उज्जैन। उज्जैन जिले के साथ ही मध्यप्रदेश की पंचायतों के पंच व उपसरपंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान पंच- उप सरपंच मध्यप्रदेश पंचायत राज में अपने लिए अधिकारों की मांग रखेंगे।
भारतीय पंच उपसरपंच संघ जिला अध्यक्ष संजय आंजना कुवांरिया ने बताया की मध्यप्रदेश में पंचायत स्तर पर वर्तमान 4 लाख 80 हजार पंच उपसरपंच है। सवैधानिक पद होने के बाद भी पंचायतो में पंचो उपसरपचो को किसी तरह के आधिकार नही है, जिसके कारण मनरेगा एवं शासन- प्रशासन की सभी योजनाओ में गड़बडी की संभावनाएं बनी रहती है। इन्हें रोकने के साथ ही पंचो व उपसरपंचो को आधिकार दिए जाने लिए भारतीय पंच उपसरपंच संघ में प्रदेश अध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में मध्यप्रदेश पंच उपसरपंच संघ का प्रतिनिधि मण्डल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने दिल्ली जाने वाला है। संघ के प्रदेश सह संरक्षक दिलीप बिरला ने कहा की आधिकार शासन प्रशासन से मिलने के बाद भ्रष्टाचार को जड से समाप्त करने हेतु देश के विकास की लडाई में मोदी जी के साथ हम सभी पंच उपसरपंच कंधे से कंधा मिलाकर जमीनी तौर पर साथ चल करके सहयोग प्रदान कर सकेंगे।