कर्मचारी संघ ने पीएचई कर्मचारी के साथ हुई घटना के संबंध में महापौर को ज्ञापन दिया।

उज्जैन : मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश डिप्लोमा एसोसिएशन एवं नगर निगम पीएचई के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल को महाशिवरात्रि पर पीएचई कर्मचारी के साथ हुई घटना के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर धनुष द्वार पर पदस्थ पीएचई के प्रभारी उपयंत्री श्री खुमानसिंह भाबर के साथ वहां तैनात पुलिस कर्मीयों द्वारा मार-पीट की गई थी इस घटना के संबंध में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश डिप्लोमा एसोसिएशन एवं नगर निगम पीएचई के कर्मचारियों द्वारा महापौर से भेंट करते हुए ज्ञापन सौपा गया एवं तैनात पुलिस कर्मियों पर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई। महापौर श्री टटवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला से दूरभाष पर चर्चा करते हुए महाशिवरात्रि पर्व पर हुए घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जो भी जिम्मेदार पुलिस के अधिकारी है उन पर विभागीय जांच के साथ लाइन अटैच करने की कार्यवाही की जाएगी साथ ही महापौर द्वारा कहा कि यदि फिर भी कार्यवाही नहीं होती है तो आईजी को ज्ञापन देने वह स्वयं पीएचई के कर्मचारियों के साथ जाएंगे। कर्मचारी संघ द्वारा निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह को भी ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जलकार्य समिति एवं सिवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी एवं कर्मचारि संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।