विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को किया लाभ वितरण वार्ड 13 एवं 21 में निकाली गई विकास यात्रा।

yathavatnews.

उज्जैन । विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने एवं शासन की हितग्राहि मूलक योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए शहर के समस्त वार्ड़ो में विकास यात्रा निकाली जा रही है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 13 एवं 21 में विकास यात्रा विधायक श्री पारसचन्द्र जैन के नेतृत्व निकाली गई तथा नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हितलाभ वितरण किया गया।
बुधवार को उज्जैन उत्तर के वार्ड 13 एवं 21 मं विकास यात्रा निकाली गई। विकास यात्रा में विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, पुर्व निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, पुर्व पार्षद श्री जगदीश पांचाल, श्री गिरीश शास्त्री, श्री सत्यनारायण खोईवाल आदि गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
विकास यात्रा वार्ड के विभिन्न क्षैत्रो से निकाली गई। वार्ड वासियों द्वारा विकास यात्रा के साथ ही उपस्थित गणमान्यों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा पड़ाव स्थल पर विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक श्री पारसचन्द्र जैन एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा संबोधित करते हुए वार्ड वासियों को शासन के विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी दी एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र, संबल योजना के कार्ड एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये।