तीन दिवसीय अ.भा. वेद सम्मेलन आयोजित होगा।

 

उज्जैन । उज्जैन के महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान द्वारा अमृत महोत्सव एवं विक्रमोत्सव के अवसर पर 25 से 27 फरवरी तक अखिल भारतीय वेद सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इसमें देश के विभिन्न स्थानों से विशिष्ट अतिथि, वैदिक विद्वान एवं छात्र शामिल होंगे। लोक कल्याण के लिये प्रतिष्ठान परिसर में यज्ञ का आयोजन होगा। विद्वानों द्वारा वेद विषय से सम्बन्धित व्याख्यान एवं प्रतिदिन सर्ववेद शाखा पारायण तथा वैदिक छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी।

संस्थान के सचिव प्रो.विरूपाक्ष वी.जड्डीपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 24, 25 तथा 26 फरवरी को शहर के प्रमुख मार्गों से वेद सन्देश, वेद जागरण यात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन उपस्थित रहेंगे।