सालाना दस्तार बंदी का आयोजन हुआ।

उज्जैन। मर्केजे एहले सुन्नत-दारूम उलूम राजवीया गरीब नवाज़ रजा नगर जांसा पूरा उज्जैन की ओर से सात बच्चो मो.हाफिज फेजान, मो.मेराज रब्तानी, मो.इस्तेखार अंजुम, मो उस्मान गनी, मो अदनाम रजा, अल्ताफ रजा,को क़ुराने पाक फ़िफ्ज करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मो. अहसन रजा खान उत्तर प्रदेश बरेली, मो. महबूब आलम उज्जैन, मो. लियाक़त रजा, मो.नरुलहक इंदौर, मो. अहमद यार खान इंदौर,सईद मुख़्तार कोटा राजस्थान, जाफर नूरी ग्वालियर, सय्यद साबिर अली इंदौर सलमान नईमी दाहोद, सय्यद ताजुद्दीन मिया दाहोद, मो. वसिम इंदौर,अनवर अहमद इंदौर मो. शहीद खान उज्जैन ओर मुस्लिम समाज के अन्य लोग शामिल हुए।