उज्जैन। जनसपंर्क कार्यालय उज्जैन ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए न्यूज पोर्टल ओर वेब जर्नलिस्टों को पी.आर.ओ.वाट्सअप ग्रुप से हटा दिया गया है । न्यूज पोर्टल सचालको वेब जर्नलिस्ट के लिए जो गाइड लाइन सुचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार ने बनाई गई है,जिसे डिजिटल मिडिया आचार सहिंता 2021 के नाम से जारी किया गया है, उसे भी मान ने से इंकार करते हुए जो शाशकीय सूचनाए जो न्यूज पोर्टलों के माध्यम से जनता तक पहुँचती है उन सूचनाओं को रोक कर आम जनता को भी शाशकीय सूचनाओं से वंचित कर रहे हे ,ओर न्यूज़ पोर्टल पब्लिशरों के मनोबल कोभी गिराया जारहा हे जो शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य मीडिया करती है। इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट एवं न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ वेबसाइट आम लोगों तक शासन की योजनाओं से लेकर शासन एवं आम लोगों के बीच मध्यस्थता का कार्य करती है। शासन की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क कार्यालय महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है।
जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से मीडिया को सभी सूचनाएं एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के समाचार प्राप्त होते हैं। जिनके माध्यम से मीडिया उन सभी खबरों को आम लोगों तक पहुंचाता है। जनसंपर्क कार्यालय का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि शासकीय समाचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो, किंतु संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन में ठीक इसके विपरीत हो रहा है जहां एक ओर प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के माध्यम से नए रोजगारो को बढ़ावा दे रहे वही दूसरी ओर उज्जैन जनसम्पर्क वेब जर्नलिस्टों को सामन्य सूचनाए देने के लिए भी इंकार कर रहा है। इस तुगलकी फरमान के विरोध में उज्जैन के वेब जर्नलिस्ट कलेक्टर को ज्ञापन देने का ओर सी.एम. हेल्पलाइन में जाने का मन बना रहे हे।