25 मार्च से लाडली बहना योजना के आवेदन के लिए शिविर आयोजित होगे।
उज्जैन। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्ब, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना का शुभारंभ किया गया है। योजना के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि किये जाने के लिए आज 25 मार्च 2023 शनिवार से नगर पालिक निगम उज्जैन के प्रत्येक वार्ड में निर्धारित स्थल पर शिविर आयोजित किए जाएगे। शिविर के सुचारू संचालन के लिए झोन वार नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, शिविर सुपरवाईजर के साथ ही प्रत्येक शिविर के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, नगर निगम कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, कियोस्क प्रतिनिधी, शासकीय उपभोक्ता भंडार के सेल्समेन इत्यादी को पदस्थ किया गया है।