परशुराम महानाट्य में विप्रो के साथ सभी सनातन धर्मावलंबी शामिल होंगे परशुराम महा आरती के साथ होगा महा नाट्य का शुभारंभ।

उज्जैन स्वर प्रयाग सांस्कृतिक संस्था के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर स्वर प्रयाग संस्था के 75 कलाकारों द्वारा परशुराम महा नाटक का मंचन शिप्रा किनारे राणौजी की छतरी रामघाट पर दिनांक 21 अप्रैल 023 सायंकाल 7:00 बजे मंचन किया जाएगा इस हेतु महानाट्य के संयोजक पंडित हेमंत व्यास अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी महामंत्री तरुण उपाध्याय सचिव शैलेंद्र द्विवेदी नाटक के निर्देशक जगरुप भाई ने राम घाट पर महा नाटक के लिए स्थान का स्थल निरीक्षण कर महा नाट्य की तैयारियों को अंतिम रूप दिया महा नाट्य के संयोजक पंडित हेमंत व्यास ने बताया कि नाटक के मंचन हेतु विशाल मंच शिप्रा किनारे बनाया गया है नाटक स्थल पर भव्य लाइट एंड साउंड की व्यवस्था की गई साथ ही मंच के सामने कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था सभी दर्शकों के लिए रहेगी आयोजन समिति ने संपूर्ण विप्र जनों के साथ सभी सनातन धर्मावलंबियों से उपरोक्त खुले महा नाटक के मंचन में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है

बार एसोसिएशन उज्जैन में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव महा आरती कर मनाया गया।

उज्जैन। 19 अप्रैल 023 दोपहर 2:00 बजे पुराना न्यायालय भवन स्थित हनुमान मंदिर पर भगवान परशुराम प्रकट उत्सव समारोह के अंतर्गत भगवान परशुराम की पूजन महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक यादव सचिव प्रकाश चौबे बार के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य गण वरिष्ठ अभिभाषक एमएल पाठक पूर्व अध्यक्ष योगेश व्यास दिनेश चंद्र पंड्या सुरेंद्र चतुर्वेदी द्वारकाधीश चौधरी सहित महिपाल सिंह चौहान दिलीप भार्गव कैलाश दवे अजीत पंडित अजीत मिश्रा विजय पटेल पूर्व सचिव ओम सारवान प्रकाश डाबी हेमंत व्यास तरुण उपाध्याय रवि कुशवाह आदि सभी सम्मानीय सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान हनुमान एवं प्रशांत जी की महा आरती कर प्रसाद ग्रहण किया  विनय ओझा।