पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिला विशेष शाखा में कार्यरत समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों की ली गई बैठक।

 


जिला विशेष शाखा के अधिकारियों,कर्मचारियों को आ-सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने हेतु दिए गए निर्देश ।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ इंद्रजीत बकलवार द्वारा आज दिनांक 26.04.23 को जिला विशेष शाखा में पदस्थ,शहर/ग्रामीण थानों के समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों की मीटिंग ली गई।
उक्त मीटिंग में मुख्य रूप से जिला विशेष शाखा के अधिकारियों/ कर्मचारियों को आ-सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धोखाधड़ी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र के असामाजिक तत्वो, जेल से रिहा हुए आरोपियों पर कड़ी निगाह बनाए रखने,कार्यक्षेत्र में होने वाले अवैध कारोबार जैसे नशीली दवाओं, मादक पदार्थ, शराब परिवहन, जुआ सट्टा आदि की रोकथाम तथा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, वायरल मैसेज को एकत्रित कर संज्ञान में लाकर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।