जय गुरुदेव बाबा उमाकांत जी महाराज का अभिनंदन किया।

 उज्जैन।समाज सुधारक प्रेरक आम मानव को शाकाहार का उद्देश्य जीव गाय माता की चिंता करने वाले संत जय गुरुदेव बाबा उमाकांत जी शर्मा का उज्जैन में आध्यात्मिक शिविर समापन अवसर पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरि महाराज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी अंबरीश शुक्ला सुरेंद्र जैसवाल, विशाल गुनावत मीणा हेमंत सेन आदि भक्तों द्वारा आज पिंगलेश्वर महादेव स्थित आश्रम पर पहुंचकर महाराज श्री का शाल श्रीफल और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा सनातन धर्म, धार्मिक मान्यता परंपरा सहित सामाजिक एवं धार्मिक मुद्दों पर तथा विशेषकर भगवान महाकाल मंदिर मैं भक्तों पर शुल्क व्यवस्था वीआईपी कल्चर समाप्त किए जाने आदि विषयों पर महाराज से विस्तार से चर्चा कर महाराज श्री को धार्मिक साहित्य भेंट किया।