उज्जैन ।यह जानकारी देते हुए परिचय सम्मेलन के सचिव चंद्रप्रकाश भाटिया ने बताया कि 8 जुलाई को गुजराती सेन समाज मध्यप्रदेश एव ट्रस्ट के पदाधिकारियों के बैठक शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड उज्जैन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोलंकी जी , प्रदेश महासचिव राधेश्याम जी वर्मा इंदौरजिला अध्यक्ष गणेश जी परिहार, ट्रस्ट अध्यक्ष भरत जी भाटी , प्रदेश सलाहकार दुर्गाशंकर जी देवड़ा , युवा संग़ठन प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण वर्मा , प्रदेश महासचिव राकेश राजहंस के मुख्य आतिथ्य में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि आगामी 21 सितंबर को गुजराती सेन समाज के तत्वाधान में सम्पूर्ण सेन समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जाएगा इस हेतू परिचय सम्मेलन समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉक्टर उमेश चंद्र भाटी , कोषाध्यक्ष महेंद्र बाहुबली , विष्णु वर्मा शाजापुर , कान्हा सेन इंगोरिया सहित कार्यकारी सदस्य नियुक्त किये गए साथ ही गुजराती सेन समाज एव युवा संग़ठन का विस्तार किया गया अंत मे स्नेह भोज के साथ बैठक सम्पन हुई।