उज्जैन। नगर पालिक निगम में संपत्ति कर और जलकर की शत प्रतिशत वसूली के लिए अपने अमले को मैदान में उतार दिया है। इस बार किसी प्रकार की ढील नहीं बरती जा कर बकायादारों पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
आज से आरंभ हो रहे 15 दिवसीय कर शक्ति अभियान के सिलसिले में महापौर श्री मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
विशेष रूप से इस अभियान अंतर्गत समस्त भवन स्वामियों से उनके दस्तावेज भवन अनुज्ञा इत्यादि चाहे जाकर स्थल पर वास्तविक स्थिति की जांच की जाएगी भवन की अनुमति आवासीय है या व्यावसायिक इसका परीक्षण किया जाएगा भवन आवासीय क्षेत्र में है या व्यावसायिक क्षेत्र में यह देखा जाएगा तथा भवन का संपत्ति कर आवासीय या व्यावसायिक किस आधार पर निश्चित है इसकी जांच की जाएगी इन सब के साथ जो संपत्ति कर निश्चित होगा उस अनुसार वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जो भवन स्वामी इस अभियान के अंतर्गत अपना निर्धारित और बकाया संपत्ति कर तथा जलकर जमा नहीं करते हुए आनाकानी करेंगे उनके विरुद्ध नगर निगम द्वारा सख्त कार्यवाही की जावेगी यह कार्यवाही तालाबंदी और कुर्की की कार्यवाही तक भी पहुंच सकती है।
निगम महापौर श्री मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा है कि नगर निगम किसी भी कर दाता के विरुद्ध कोई भी ऐसी कार्यवाही करना नहीं चाहता जो स्वयं उसे भी पसंद ना हो, इसलिए समस्त भवन एवं भूमि स्वामियों से अपील की जाती है कि वह नगर विकास में निगम को सहयोग प्रदान करते हुए अपना संपत्ति कर एवं जलकर जमा कराएं तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय कार्यवाही से बचें।
उल्लेखनीय होगा कि आज 25 सितम्बर से सम्पूर्ण शहर में कर शक्ति अभियान चलाया जाएगा। नोडल अधिकारी अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कर शक्ति अभियान अन्तर्गत बड़े बकायादारों की वसूली हेतु उड़न दस्ते का गठन किया गया है विभिन्न कर्मचारियों के साथ ही संबंधित झोन के भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक व भवन दरोगा सम्मिलित रहेंगे साथ ही समस्त झोन अन्तर्गत विभिन्न कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो प्रतिदिन करदाता के पास महापौर के अनुरोध पत्रक के साथ ही देयक वितरण एवं राशि वसूली का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करेंगे ।