उज्जैन। इस बार युवाओं को मौका दे भाजपा यह बात उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक कायस्थ समाज के मंगेश श्रीवास्तव ने कही।
मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि अब समय आ गया है की उज्जैन उत्तर से भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावो में युवाओं को मौका मिलना चाहिए वहीं उज्जैन कायस्थ समाज के वरिष्ठ त्रिलोक निगम ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि हमारी कायस्थ समाज उज्जैन से अभी हाल में हुए नगर निगम चुनाव में भी मौका नहीं दिया गया और एक भी प्रत्याशी कायस्थ समाज से नहीं उतारा पर अब समय आ गया है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग के है की कायस्थ समाज उज्जैन को भी मौका मिले यह बात उज्जैन उत्तर विधानसभा संयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कही है। हमारे कायस्थ समाज उम्मीदवार युवा वही युवा एवं हमेशा जनता के हित एवं जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा उनके बीच जन प्रिय नेता पूर्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी साथ ही इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष एवं वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव को उज्जैन उत्तर से कायस्थ समाज ने मांग की है कि उज्जैन कायस्थ समाज को भाजपा मौका दें एवं टिकट देकर के कायस्थ समाज की मांग पूरी करें। वहीं उज्जैन के कायस्थ समाज ने मांग की है कि विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा एवं कांग्रेस कायस्थ समाज के युवाओं को भी मौका दे।