उज्जैन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 27 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

उज्जैन । अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मतदान दल गठन श्रीमती प्रीति यादव ने विगत 6 और 7 नवम्बर को आयोजित पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2 और 3 हेतु आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 27 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इनमें ईई पीएचई दमदमा कार्यालय के भवानीशंकर व्यास, नपानि कार्यालय के आदित्य शर्मा, शाहा स्कूल तराना कनार्दी के गौरीशंकर सोलंकी, विक्रम विवि के सुभाष मालवीय, कृषि विज्ञान केन्द्र कार्यालय के राजेन्द्र गवली, नपाप उन्हेल कार्यालय के पार्थ पंचोली, शास, माधव विज्ञान महाविद्यालय के दीपेन्द्रसिंह रघुवंशी, जीडीसी के अनुपम शर्मा, जिला आयुष अधिकारी कार्यालय के मिथुन अलावा, नर्मदा मालवा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय की कोमल आंजना, नपानि की योगिता तंवर, संयुक्त संचालक पशुचिकित्सा कार्यालय की सविता बामनिया, शाउमावि माधवगंज की सुनीता सिन्हा, दुग्ध संघ की शोभा मरमट, शाउमावि माधव नगर की गायत्री राय, शाउमावि महाराजवाड़ा के भूपेन्द्र कुमार जोशी, जिला शिक्षा केन्द्र सर्वशिक्षा के मोहम्मद इब्राहिम कादरी, शाकउमावि दशहरा मैदान के लालसिंह चौहान, मप्र राज्य सहकारी विपणन मर्या. के अतुल भाटी, विक्रम विवि के मुगीज़ खान, शाउमावि पानबिहार की निशात शेख, शाउमावि जाल सेवा निकेतन के अनिल शर्मा, शाउमावि खेड़ाखजुरिया महिदपुर की गायत्री भमोरिया, पीओ महिला बाल विकास घट्टिया की श्वेता सिंह, शाउमावि झारड़ा की इंदिरा पाराशर, सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर उज्जैन वृत्त-1 की रश्मि कसेरा और शाउमावि माकड़ोन के रामेश्वर सोनगरा को एससीएन जारी किया गया है।

उक्त कर्मचारियों को अपना प्रत्युत्तर तत्काल में अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा इनके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।