गुजराती सेन समाज शेषनारायण मंदिर में दीपावली मिलन समारोह अन्नकूट का आयोजन हुआ

उज्जैन I प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आंवला नवमी के पावन पर्व पर शेषनारायण मंदिर 51, ढाबा रोड उज्जैन में अन्नकूट महोत्सव एव गुजराती सेन समाज का दीपावली मिलन समारोह संम्पन हुआ जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी , युवा संग़ठन एव प्रदेश संग़ठन के वरिष्ठ एव युवा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। व भगवान श्री शेषनारायण को भोग लगाकर महाआरती की गई इसके पूर्व आयोजित दीपावली मिलन समारोह एव बैठक में रामनवमी पर आयोजित 39 वे सामूहिक विवाह समारोह की समिति गठित की गई । जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष कचरूलाल जी भिमाखेड़ा वाले को चुना गया समिति में उपाध्यक्ष श्याम मोहन जी भाटी खाचरोद, संतोष जी वर्मा देवास, सचिव जगदीश चंद्र जी भाटी उज्जैन, कोषाध्यक्ष बाबूलाल जी परमार, सह-कोषाध्यक्ष महेंद्र जी वर्मा बाहुबली, प्रचार मंत्री भुवान सिंह जी खाचरोद एव सम्मेलन मीडिया प्रभारी राकेश जी राजहँस विजयागंज मंडी को नियुक्त किया गया बैठक में परिचय समनेलन के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर जी देवड़ा ने किया

बैठक में विशेष अतिथि प्रदेश संरक्षक भरत जी भाटी , युवा संग़ठन प्रदेश अध्यक्ष बालकृष्ण जी वर्मा संतोष जी भाटी, राधेश्याम जी दुग्ध संघ, उमेश जी भाटी, प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र जी वर्मा , कमल जी वर्मा टोंकखुर्द , युवा संग़ठन जिला अध्यक्ष कान्हा सेन , जिला महासचिव ईश्वर जी भाटी प्रदेश महामंत्री संतोष वर्मा देवास ईश्वर जी चावड़ा, संजय जी वर्मा लोध उपस्थित रहे

महाआरती के दौरान विक्रम जी भाटी, भरत जी वर्मा सुजल, मनीष जी गोयल,जितेंद्र जी सेन सारोला, सोहन जी भाटी, विष्णु जी वर्मा, शिव जी भाटी, शंकर जी चौहान, संजय जी चौहान, विजय जी वर्मा रॉयल, प्रहलाद जी वर्मा,परमानंद जी वर्मा, महेश जी भाटी,संदीप जी लिबर्टी गोविंद जी वर्मा, श्याम जी वर्मा दुपाड़ा व सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे व कार्यक्रम का आभार युवा संगठन अध्यक्ष राजेश जी वर्मा लक्की ने माना।